The entire country has been mourned since the demise of Sushant Singh Rajput, a well-known actor in Bollywood and TV. The news of sushant is shocking. Everyone is looking for answers to why Sushant, who is always smiling and positive, suddenly took the step of ending his precious life. This is the reason that many things related to them are coming out. At the same time, an old video of Sushant is going viral among them, in which he is telling what he would do if he did not get the films?
बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पूरा देश शोक में डूबा है. हर कोई इस बात का जवाब ढूंढ रहा है कि हमेशा स्माइल करते और पॉजिटिव रहने वाले सुशांत ने अचानक अपनी बहुमूल्य जिंदगी खत्म करने का कदम आखिर क्यों उठाया? यही कारण है कि उनसे जुड़ी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. वहीं इन सबके बीच सुशांत का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि अगर उन्हें फिल्में नहीं मिली तो वो क्या करेंगे?
#Sushantsinghrajput #Sushantviralvideo